CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

अकीदत से अदा की गई सारंगढ़ ईदगाह में ईद की नमाज

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने ईदगाह में बच्चों को कॉपी पुस्तके प्रदान की

युवा मुस्लिम जमात में भारत माता चौक में दावते इश्क और शरबत की की व्यवस्था

मुस्लिम जमात ने एक दूसरे को गले लगा कर सेवइयां बांटकर मनाई ईद

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ साप्ताहिक बाजार ईदगाह स्थल में मुस्लिम जमात के द्वारा बड़े ही सौहाद्रता पूर्ण ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम जमात ने चैन ए अमनो सुकून की दुआ की और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। शांति सौहाद्र और भाईचारे के संदेश देता इस ईद के पर्व पर आज पूरे दिन भर मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के घर पहुंचे गले मिले ईद की मुबारकबाद दी और सेवइयां खाकर मुंह मीठा किया। इस गाय स्थल पर पूरे समय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

सारंगढ़ ईदगाह स्थल में मुस्लिम वेलफेयर संगठन के अध्यक्ष सलीम खान उपाध्यक्ष शाहजहां खान, शेख कासिम बाबू खान, हारुन खान, समीर खान, मुस्तकीम खान, जावेद अख्तर द्वारा नमाज के बाद वहा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को रुमाल व बच्चों को कापी पेन भेंट की गई और संगठन के स्लोगन “एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ” के अनुरूप समाज में शिक्षा स्तर को मजबूत करने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल की गई।

ईद पर युवा मुस्लिम जमात ने किया दावत-ए-इश्क का इंतजाम – युवा मुस्लिम जमात ने राहगीरों दोपहर 3 बजे युवा सारंगढ़ जिला मुख्यालय भारतमाता चौक में दावत-ए-इश्क का इंतजाम किया। जिसमें आने जाने वाले राहगीरों से लेकर सारंगढ वासियों के लिए सेवाइयां और शरबत का इंतेजाम किया गया। युवा मुस्लिम जमात ने
दावत-ए-इश्क के माध्यम से क्षेत्र वासियों के साथ ईद मनाकर भाईचारे का संदेश देते हुए सभी को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर हाजी रहीमुल्ला खान, हाजी मौलाना मो रफीक, मौलाना मो उस्मान, मौलाना रहमत अली, मो. खलील ( पूर्व सदर), शाहजहां खान (पूर्व सदर), शेख जुम्मन (सदर बड़े मस्जिद), मो बाबू खान (सदर छोटे मस्जिद), मो. समीद छोटे बाबू, मोहम्मद हसन पत्रकार, राजा खान पत्रकार, समीर खान, अख्तर खान, फिरोज खान, बाबा खान, हमीद बड़े बाबू, फंटूश खान, यासीन, मोहम्मद, हनीफ खान, बाबू खान, इकबाल खान, जाकिर खान, असलम खान, महमूद खान, गुड्डू पेंटर, रशीद फरीद खान, अफजल खान, अनवर खान, लाला मिया, मो. हमीद, मोहम्मद वसीम, छोटू खान, शाहजहां बेग, हारुन खान, सोंडू खान, शाहरुख खान, साहिल खान, बिट्टू खान, इमरान खान, राज खान, पप्पू खान, सलीम, गोल्डी खान, तौसीफ तौफीक खान, सरफराज खान, इमरान खान चिंटू खान, भुरू खान, इलियास खान आदि जमात के मेंबरान शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button