अनिल बंजारे एंड टीम की दबिश हाथ लगा लावारिश महुआ लाहन व कच्ची महुआ शराब
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
महुआ शराब माफियाओं पर मचा हड़कंप
4000 किलो महुआ लाहन,100 लीटर महुआ शराब एवं शराब निर्माण के लिए प्रयुक्त सामग्रियां बरामद
सारंगढ़ न्यूज़/ अवैध शराब बनाने,उसकी बिक्री व तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग पिछले कई महीने से अभियान चला रहा है, लेकिन शराब माफियाओं पर इसका खौफ नहीं है।कनकबीरा चौकी क्षेत्र के नरेश नगर गांव में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियों में हड़कंप मच गया है।नरेश नगर क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण एवं कारोबार नई बात नहीं है, यह इलाका लंबे समय से इस तरह के अवैध कारोबार के लिए बदनाम रहा है। दरअसल आबकारी विभाग कार्रवाई करता है। लेकिन बेख़ौफ़ माफिया कुछ ही दिनों में फिर से शराब का अवैध धंधा शुरू कर देते हैं। जब तक कारोबारियों के ख़िलाफ़ ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी! तब तक शायद कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लग पाना संभव नहीं है।
सारंगढ में शराब माफियाओ के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम निरंतर जारी है। शराब माफियाओं से निपटने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अपनी मंशा जाहिर कर दिया है। विशेष परिवर्तन अभियान के तहत एक बार फिर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब माफियाओं के ठिकानों को नस्तोनाबुत कर दिया गया है। मौके से जब्त अवैध महुआ शराब एवं लाहन को नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में एकाएक खलबली मची हुई है। आबकारी उपनिरीक्षक अनिल बंजारे का कहना है कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
बरामद एव जप्ती विवरण…
नरेश नगर में 4000 हजार किलो महुआ लाहन एवं 100 लीटर महुआ शराब एवम निर्माण प्रयुक्त सामाग्रियां जप्त किया गया है।
क्या कहते है अधिकारी…
इस पूरे मामले में पूरी विस्तार से जानकारी देते हुए उप निरीक्षक अनिल बंजारे ने बताया कि विभाग के उच्च एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सारंगढ़ में महुआ शराब के अवैध कारोबार को खत्म करने की मुहिम चलाई जा रही है जिसके मद्देनजर नरेश नगर में निर्माण किये जा रहे महुआ शराब के ठिकानों पर दबिश दिया गया है मौके से आरोपी फरार हो गया जहाँ से भारी मात्रा में महुआ एवं महुआ शराब बरामद किया गया जिन्हें नष्ट कर दिया गया है, वही सभी ठिकानो से महुआ शराब बनाने वाली सामाग्रियां जप्त की गई है।अनिल बंजारे ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के अनुरूप फील्ड में काम कर रहे है जिससे जल्द ही अवैध महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लग जायेगी।