अपने ही प्रशासन के विरोध में आखिर तीसरे दिन भी बरमकेला धरने में क्यों बैठे रहे कांग्रेसी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बरमकेला में धरना में बैठे कांग्रेसियों का तीसरे दिन भी रहा उग्र प्रदर्शन
जिले भर के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने दिया समर्थन, टेंडर निरस्त पर शासन मौन
धरना प्रदर्शन को शरद यादव घनश्याम मनहर सूरज तिवारी पवन अग्रवाल विनोद भारद्वाज मितेंद्र यादव कांग्रेसियों ने दिया समर्थन
बरमकेला न्यूज़/ बरमकेला नगर पंचायत में विगत दिनों 3 करोड रुपए के टेंडर विवाद को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सामने बैठे कांग्रेसियों और नगर पंचायत के पार्षद एल्डरमैन तथा जन प्रतिनिधियों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। उक्त धरना प्रदर्शन को जिले भर के कांग्रेसियों ने समर्थन दिया, वरिष्ठ कांग्रेसी शरद यादव कृषक कल्याण परिषद सदस्य, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि घनश्याम मनहर, सूरज तिवारी, पवन अग्रवाल कांग्रेस के जिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद भारद्वाज मितेंद्र यादव और युवा कांग्रेस नेताओं के बरमकेला अंचल के कांग्रेस परिवार की निरंतर समर्थन और उपस्थिति रही।
गौरतलब हो की नगर पंचायत में 3 करोड़ के टेंडर को निरस्त करने की मांग को लेकर पूर्व में जिला प्रशासन को गुहार लगाई गई थी उसके बावजूद प्रशासन अब तक मौनी बाबा बनकर बैठी हुई है। जिसे लेकर बरमकेला कांग्रेस परिवार और नप जनप्रतिनिधियों ने मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया। आने वाले विधान सभा चुनाव के समय नगर पंचायत में बढ़ता विवाद और भाजपा कांग्रेस का आमने-सामने होना साथ ही कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में जिले भर के वरिष्ठ कांग्रेसियों का समर्थन कहीं ना कहीं आने वाले चुनाव की दशा और दिशा तय करने के लिए साफ नजर आ रहा है। शासन और प्रशासन के रहते कांग्रेस नेताओं की बात नहीं सुनी जा रही, 5 साल कार्यकर्ता कहते थक गए की अधिकारी राज चल रहा है मगर चंद जन प्रतिनिधियो का मौन समर्थन अधिकारियों के हौसले बुलंद करता है इसके विरोध में निरंतर कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता नेता और कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि मजबूरी में अपनी बात सड़क पर रख रहे हैं। क्या कांग्रेसियों के धरना प्रदर्शन का कोई हल निकलेगा? आखिर कांग्रेसियों की मांग पर एक रत्ती भी सुनवाई नहीं होना किस ओर इशारा करता है, यह जनता जनार्दन और धरने में बैठे जनप्रतिनिधि समझ चुके हैं ?