अफरीद गांव में आयोजित जिला स्तरीय हरेली उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव चंद्रदेव राय
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
बिलाईगढ़ न्यूज/ छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार लोक संस्कृति एवं उत्साह का पर्व हरेली आज पूरे छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिले के गौरव ग्राम अफरीद में भी हर्षोल्लास के साथ जिला स्तरीय हरेली उत्सव मनाया गया, इस कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिन्होंने खेती किसानी के औजारों की पूजा अर्चना की तथा गौवंसो की भी पूजा अर्चना कर उन्हें भोजन कराया और क्षेत्र के लोगों को छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोने और सवारने के उद्देश्य से पूरे छत्तीसगढ़ में आज से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का भी शुरुआत हुआ है। जांजगीर-चांपा जिले में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि हमारे मुख्या माननीय भूपेश बघेल जी किसान के बेटे हैं और हमेशा छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं किसान से लेकर हर वर्ग के लोगो के हित में काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी, जिला पंचायत सीईओ ज्योति पटेल, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, समेत जिले के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे वही कार्यक्रम में बिलाईगढ़ क्षेत्र के कांग्रेसी नेतागण भी उपस्थित रहे।