अफ्रिका के सबसे ऊचे पर्वत माऊंट किलिमंजारो पररायगढ की पर्वतारोही याशी जैन ने लहराया तिरंगा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज / 2 अक्टूबर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के पावन अवसर पर हमारे रायगढ की बिटिया पर्वतारोही याशी जैन ने सुबह 7 बजे तिरंगा लहरा कर रायगढ के इतिहास मे एक नया स्वर्णिम पन्ना जोड दिया ।
साथ ही विश्व को संदेश दिया कि विश्व को आपसी मतभेद महात्मा गांधी के सिद्धांतो और भगवान महावीर के अहिंसा धर्म पर चल कर निपटाना चाहिए, इसी से विश्व विकास कर पायेगा ।
ज्ञातव्य है पिछले 24 सितम्बर को याशी अफ्रीका पर तिरंगा फहराने रायपुर से निकली थी । और 27 सितम्बर से पर्वतारोहण शूरू किया था । लगभग 6 दिन और कई रातो की कठिन चढ़ाई के बाद 2 अक्टूबर को सुबह 7 बजे उन्होने अफ्रीका के हाईयेस्ट पीक माऊंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया । जो कि अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया देश मे है ।
पर्वतारोही याशी जैन हमारे शहर के पंजाब नैशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अखिलेश जैन एवं श्रीमति अलका जैन की सुपुत्री है । उनके पिता ने फोन पर बताया कि याशी पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है और पर्वत से नीचे उतरने की यात्रा शुरू कर चुकी है।