अभिव्यक्ति ऐप बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा का बड़ा हथियार – स्नेहिल साहू एसडीओपी

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
अशोका स्कूल के बच्चों को सारंगढ़ थाना भ्रमण का एसडीओपी स्नेहिल साहू ने दिया आमंत्रण
अशोका पब्लिक स्कूल में पुलिस विभाग की ओर से हुआ सेमिनार

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में पुलिस विभाग की ओर से गुड टच व बेड टच विषय पर एक सफल सेमिनार का आयोजन हुआ। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जी के दिशा निर्देश में सारंगढ़ पुलिस विभाग की ओर से श्रीमती स्नेहिल साहू (एस. डी. ओ. पी., सारंगढ़) एवं श्री विजय चौधरी (टी. आई. सारंगढ़) का शुभागमन हुआ।सर्वप्रथम माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।जिसमें एसडीओपी मेम व टीआई सर जी के द्वारा सभी बच्चों को गुड टच व बेड टच विषय पर बारीकी से जानकारी दी गई साथ ही मोबाइल फोन में अभिव्यक्ति एप के स्टॉल करने से लेकर उसके उपयोग तक के बारे में वृहद रूप से जानकारी साझा की गई। एसडीओपी मेम ने बच्चों के मन में पुलिस को लेकर बसे डर की भावना को दूर करते हुए पुलिस को बच्चों का मित्र बताया साथ ही साथ सभी बच्चों को एक बार पुलिस थाना के भ्रमण के लिए भी आमंत्रित किया। उक्त सेमिनार में संस्था के संरक्षक राजेश अग्रवाल एवं विद्यालय के प्राचार्य जे.मिश्रा के साथ – साथ सभी शिक्षक – शिक्षिका भी उपस्थित रहे।