अवैध महुआ शराब आरोपी पर टूटा सारंगढ़ पुलिस का कहर
सारंगढ़ नवपदस्थ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव की बड़ी कार्यवाही…
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
● सारंगढ़ पुलिस की शराब रेड कार्रवाई, 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…..
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नव पदस्थ थाना प्रभारी सीताराम धुन आते ही अवैध महुआ शराब के कारोबारियों पर घर भर पाना प्रारंभ कर दिया है अवैध महुआ शराब कारोबारी पर कार्यवाही कर उन्होंने अपने इरादे साफ़ जाहिर कर दिये है कि अवैध कारोबारियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा ।
गौरतलब हो कि आज दिनांक 01.07.2022 को सारंगढ़ पुलिस मुखबीर सूचना पर मधुबन
ग्राम सारंगढ़ के अमित कुमार लहरे के पान ठेला में शराब रेड कार्रवाई किया गया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि अमित कुमार लहरे पान ठेला में अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है । शराब रेड कार्रवाई दौरान आरोपी अमित लहरे पिता स्वर्गीय बुधराम लहरें उम्र 39 वर्ष साकिन मधुबन थाना सारंगढ़ के कब्जे से प्लास्टिक पॉलिथीन में करीब 20 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2000 को विधिवत जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आरक्षक कृष्णा महंत, कन्हैया खुंटे शामिल थे ।