अवैध महुआ शराब पर सारंगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
“प्रखरआवाज@न्यूज”
तीन अलग-अलग प्रकरणों में जप्त की 165 ली अवैध कच्ची महुआ शराब
अवैध कारोबारियों पर जारी रहेगी कार्यवाही – विजय चौधरी
सारंगढ़ न्यूज़/ नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अवैध जुआ सट्टा शराब पर लगातार व प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिस के परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विजय चौधरी द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अलग-अलग प्रकरण में कुल 165 लीटर महुआ शराब जब्त की है।
मुखबिर सूचना के आधार पर मछली पसरा सप्ताहिक बाजार सारंगढ़ में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर आरोपीया श्यामली आदित्य पति राम प्रसाद आदित्य उम्र 42 वर्ष पुराना मछली पसरा सारंगढ़ के कब्जे से 70 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की है वही आरोपियों सरिता निषाद पति स्वर्गीय विजय निषाद निवासी रेंजरपारा सारंगढ़ के कब्जे से 50 मीटर अवैध महुआ शराब जप्त की है तो वही आरोपी राहुल आदित्य पिता राम प्रसाद आदित्य उम्र 18 वर्ष पुराना मछलीपसरा सारंगढ़ के कब्जे से 45 लीटर अवैध महुआ शराब कुल 165 लीटर जप्त की गई है।
भविष्य में भी अवैध जुआ सट्टा शराब पर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी उक्त कार्रवाई में लक्ष्मण पुरी गोस्वामी यादव धनेश्वर उरांव भवानी धांगड़़ कृष्णा महंत प्रमोद पटेल मुकेश चंद्रा, महिला आरक्षक शारदा राठौर का विशेष योगदान रहा।
क्या कहते थाना प्रभारी – थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जी के मार्गदर्शन में और उनके निर्देश के बाद बड़ी कार्यवाही की गई है। जुआ सट्टा शराब पर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।