CHHATTISGARHSARANGARH
अशोका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी पहुचे वनभोज के लिए साराडीह बैराज

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल के कक्षा-नर्सरी से 5वीं तक के विद्यार्थियों को आज वनभोज के लिए साराडीह बैराज लिया गया था।जहाँ बच्चों ने सुंदर गार्डन में खूब आनंद उठाया। कुल600 विद्यार्थियों और 25 शिक्षकों की टीम इस वनभोज में शामिल थे।सभी बच्चों के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था की गई थी।दोपहर भोजन पश्चात सभी बच्चे सुरक्षित विद्यालय पहुंचे।विद्यालय के प्राचार्य जे. मिश्रा ने सफल वनभोज ट्रिप के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को उनके घर के लिए रवाना किया।