अशोका पब्लिक स्कूल दिन प्रतिदिन गढ़ता विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
श्रेष्ठ शिक्षा, बेस्ट हॉस्टल, विशाल खेल मैदान, लैब, अच्छे परीक्षा परिणाम का सबब – प्राचार्य जे मिश्रा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ अंचल में शिक्षा के क्षेत्र में नीत नए प्रयास और छात्रों के उज्जवल भविष्य का गड़ता इतिहास अब अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ की पहचान बन चुका है। आम नागरिकों और स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ दुरस्त जिलों के बच्चों का उक्त स्कूल में सैकड़ों की संख्या में आकर शिक्षा ग्रहण करना स्कूल के शिक्षा स्तर रखरखाव और तमाम सुविधाओं का प्रमाण है। उक्त बातें पत्रकार वार्ता में स्कूल के प्राचार्य जे मिश्रा ने कहा उनके साथ स्कूल के संचालक पालक राजेश केजरीवाल, संजय भूषण पांडे, अजेश अग्रवाल भी पत्रकारों के साथ शामिल रहे और अपने विचार रखें। जिन्होंने स्कूल के संपूर्ण संचालन और बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्राचार्य की सराहना की वही प्राचार्य ने स्थानीय पालको और छात्रों के जुड़ाव और उनकी लगनशीलता को सर्वोपरि बताया और कहा की बहुत ही कम शुल्क में शिक्षा के अच्छे स्तर के साथ-साथ बच्चों में अनुशासन शारीरिक मानसिक रूप से उन्हें शिक्षित करना ही हमारा उद्देश्य है। गौरतलब हो कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव तत्पर आपका अपना अशोका पब्लिक स्कूल विद्यालय का शुभारंभ सत्र 2011 में एक किराए के मकान के साथ किया गया था, शुरुआत में जहां विद्यालय केवल 270 विद्यार्थियों के साथ प्रथम सत्र शुरू किया आज 12 वर्षों के बाद अपने शिक्षकों की कड़ी मेहनत व पलकों के सहयोग से 1200 सौ विद्यार्थियों के साथ सफलतापूर्वक संचालित हो रही है विशाल व भव्य विद्यालय भवन के साथ-साथ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए आज अशोका विद्यालय की चर्चा चारों दिशाओं में हो रही है अपने विशाल खेल मैदान के लिए विद्यालय की एक अलग पहचान परिलक्षित होती है प्रतिवर्ष विद्यालय से JEEE, IIT, PT, PMT जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे चयनित होकर विद्यालय को एक अलग पहचान देते हैं प्री प्राइमरी स्तर के बच्चों के लिए विशेष कक्षा कक्ष के साथ-साथ आकर्षण खेल मैदान बच्चों के मन में उत्साह का संचार करते हैं विद्यालय में अटल लैब का शुभारंभ बच्चों को एक ऊंची उड़ान देने में सहायक सिद्ध हो रहा है छात्रावास के उत्तम व्यवस्था के चलते यहां दूर-दूर से विद्यार्थी आकर ज्ञानार्जन कर रहे हैं छात्र छात्राओं के लिए पृथक रूप से छात्रावास की सुविधा जहां बच्चों को घर जैसा माहौल दीया जाता है छात्रावास में वातानुकूलित कमरों के साथ-साथ प्रतिदिन संध्याकालीन कोचिंग कक्षाओं का संचालन भी किया जाता है सुरक्षा के मद्देनजर पूरे विद्यालय परिसर को सीसीटीवी के निगरानी में रखा गया है जहां बच्चों को प्रत्येक गतिविधियों पर निरंतर ध्यान रखा जाता है पूरे विद्यालय परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था भी विद्यालय प्रबंधन की ओर से की गई है पूरे सारंगढ़ क्षेत्र के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि संपूर्ण रायगढ़ जिले में सर्वोत्कृष्ट आवासीय विद्यालय का सम्मान अशोका विद्यालय को प्राप्त हुआ है कल तक जहां बोर्ड कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपने परीक्षाओं के लिए रायगढ़ तक की दूरी तय करनी पड़ रही थी आज अशोका विद्यालयों को स्वयं परीक्षा केंद्र की मान्यता भी मिल चुकी है वर्तमान सत्र 2021/22 मैं 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत मोना मॉडर्न एवं नवोदय विद्यालय चिस्दा के बच्चे अशोका विद्यालय में बैठकर अपना बोर्ड परीक्षा लिख रहे हैं निसंदेह सारंगढ़ क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है शिक्षा के साथ-साथ नैतिक को व्यावहारिक ज्ञान पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके शिक्षक एवं विद्यार्थियों के बीच उचित अनुपात का ध्यान रखते हुए प्रत्येक 20 बच्चों के पीछे एक शिक्षक की नियुक्ति पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है पूरे 2500 विद्यार्थियों की क्षमता को ध्यान में रखते हुए विद्यालय भवन को भव्य व आकर्षक रूप से तैयार किया गया है जिस उच्च स्तर की शिक्षा को पाने के लिए पालक अपने बच्चों को दूर-दूर तक भेजते हैं और लाखों लाखों पैसा खर्च करते हैं वहीं उच्च स्तर की शिक्षा व सुविधा यहां कम कीमत पर अशोका विद्यालय क्षेत्र के पलकों को उपलब्ध करवा रही है शिक्षक शिक्षिकाओं के अथक मेहनत का ही परिणाम है कि आज अशोका विद्यालय नित नए आयाम को छू रही है भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से यहां योग्य व प्रशिक्षित शिक्षकों का दल आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत हैं शिक्षा के लिए उचित वातावरण को ध्यान में रखते हुए शहर के शोरगुल से दूर शांत वातावरण में विद्यालय को स्थापित किया गया है क्षेत्र के समस्त पालकों से हमारा निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में हमारे साथ जुड़कर अपने बच्चों के भविष्य को सवारने का हमें एक अवसर अवश्य प्रदान करें अशोक शैक्षणिक संस्थान में सी बी एस ई सीजी हिंदी माध्यम एवं सीजी अंग्रेजी माध्यम की पहली से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही है वही अशोका महाविद्यालय का संचालन भी सफलतापूर्वक चल रहा है।