अशोका विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक-05/09/2022(सोमवार) को शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मान. श्री विष्णु जायसवाल जी (प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, चंद्रपुर),श्री राजेश अग्रवाल(संरक्षक,एपीएस सारंगढ़),श्री अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल(संचालक, एपीएस सारंगढ़),श्री संजय भूषण पाण्डेय(सीईओ,एपीएस सारंगढ़),श्री जशबंत मिश्रा(प्राचार्य, एपीएस सारंगढ़) एवं श्री बी. पी. देवांगन(प्राचार्य, अशोका महाविद्यालय) के द्वारा माता सरस्वती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा- अर्चना के साथ किया गया।मंच पर आसीन समस्त अतिथियों का तिलक व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।विद्यालय के छात्रा जीविका अग्रवाल एवं उनके साथियों ने अतिथियों के स्वागत हेतु सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।मान. मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उदबोधन में मानव जीवन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक को राष्ट्र निर्माता बताया।श्री राजेश अग्रवाल जी,श्री अजेश अग्रवाल जी एवं श्री संजय भूषण पाण्डेय जी ने अपने उदबोधन में विद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।संस्था के प्राचार्य श्री जे. मिश्रा ने अपने उदबोधन में कबीर जी के दोहे को याद करते हुए गुरु को ईश्वर से भी ऊँचा स्थान दिया।विद्यालय संचालक मंडल ने मान. मुख्य अतिथि महोदय को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार भी भेंट किया।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने भी शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के सीनियर शिक्षक-शिक्षिकाओं का उपहार भेंट करते हुए सम्मान किया।विद्यालय की छात्रा सुरुचि बंजारे के मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया था।विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया था, जिसमें शिक्षकों की टीम एक रन से विजयी हुई।अंत में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किया।