आखिर विधायक देवेंद्र यादव ने क्यों कहा सारंगढ़ कांग्रेस इसलिए है मजबूत,,,,,,
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र यादव किया अभूतपूर्व स्वागत
विधायक उत्तरी जांगड़े जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार सूरज तिवारी गणपत जांगड़े गोल्डी नायक रविंद्र नन्दे से देवेंद्र ने की मुलाकात, की संगठनात्मक चर्चा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ पान पानी पालगी की नगरी में भिलाई के विधायक एवं एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शिरकत की। नए जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने के बाद उनका यह प्रथम आगमन था, जिसे लेकर कांग्रेस के युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उत्साहित दिखे और अपने नेता का उन्होंने अभूतपूर्व ऐतिहासिक स्वागत किया। देवेंद्र यादव के आगमन पर सारंगढ़ सीपीएम कॉलेज रायगढ़ रोड में शुभम बाजपेई पूर्व एनएसयूआई प्रदेश सचिव के नेतृत्व में एनएसयूआई के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया। ढोल बाजे नगाड़े बजा पटाखे फोड़ कर उन्होंने देवेंद्र यादव का माल्यार्पण किया। देवेंद्र यादव ने एक-एक करके सभी युवा नेताओं से मुलाकात की नए कार्यकर्ताओं से परिचय लिया और सीधे सारंगढ़ विश्रामगृह पहुंचे, जहां सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री मंजूलता आनंद, रविंद्र नंदे, अजय बंजारे वि प्रति नपा, महेंद्र थवाईत, धीरज बहिदार, शंकर चंद्रा, चारु शर्मा मिलन दास ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिवादन किया और उनसे मुलाकात की। उनके साथ आए रायगढ़ से राकेश पांडे पूर्व प्रदेश सचिव, घरघोड़ा से उस्मान बेग पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सरिया से अमित सिन्हा पूर्व जिलाध्यक्ष का भी युवा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि युवा मितान क्लब के नोडल की जवाबदारी मिलने के बाद पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर युवा मितान क्लब का गठन किया जा रहा है, जिसे हमें सुसंगठित सुव्यवस्थित और मजबूत करना है। उन्होंने सारंगढ़ नगर और ब्लॉक क्षेत्रों में युवा मितान क्लब के गठन की जानकारी भी ली और विधायक जी व जिलाध्यक्ष से चर्चा कर कहा की पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से युवा मितान क्लब का गठन कराएं। कुछ दिनों के पश्चात पुनः दौरे में आकर आप सभी से भेंट करूंगा और कहीं पर भी कोई भी विसंगति या कोई त्रुटि हो तो आप शासन प्रशासन और मुझ से भी संपर्क कर सकते हैं उन्होंने सारंगढ़ कांग्रेस परिवार और युवा कार्यकर्ताओं के ऊर्जा उत्साह की बड़ी सराहना की पूर्व में यहां के कई के साथियों के साथ मैंने कार्य किया है। उन्होंने कहां यहां आकर पता चलता है कि सारंगढ़ कांग्रेस संगठन और उनके कार्यकर्ता मजबूत क्यों है। आप सभी की एकजुटता और कार्यशैली बहुत ही सराहनीय है। आने वाले समय में युवा कांग्रेस के संगठन के चुनाव होने हैं जिन्होंने इसमें भाग लिया है उन सभी को मैं शुभकामनाएं देता हूं। विधायक जी नए जिले के साथ हमेशा जनसेवा में लगी रहती हैं आने वाले चुनाव में फिर से आपकी मेहनत की कड़ी परीक्षा होने वाली है। उन्होंने विधायक जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसियों से संगठनात्मक विषय पर चर्चा की और सारे युवा कार्यकर्ताओं से मेल मिलाप किया।
उक्त अवसर पर राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस महासचिव, शुभम बाजपेई पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष, दुर्गेश स्वर्णकार विधायक प्रतिनिधि महावि, राजेंद्र बारे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, जितेंद्र पुराइन, अभिषेक शर्मा, हेमंत चंद्रा, खगेश साहू, रामेश्वर चन्द्रा, धनेश भारद्वाज, धनेंद्र साहू, डमरुधर देवांगन, योगेश मनहर, रवि तिवारी, सिद्धू गोपाल, मिथिलेश गोश्वामी, अरविंद साहू, योगेश सोनवानी, विकास मालाकार, शाहजहां खान, सागर दीवान, अरविंद साहू, शुभम यादव, गोलू तिवारी, बंटी महाजन , राहुल मैत्री, विशाल आनन्द, रूपेंद्र दास, बिलाल खान, हर्ष यादव, अज्जु, अरु मनहर, इराक तांडे, सूरज जांगड़े, जोहित जांगड़े, दिनेश निराला, बंटी महाजन सत्यम, राहुल, नावेद, अरुण निषाद पत्रकार आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।