CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
आज छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव विधायक श्री चंद्रदेव राय ने किया मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जल संरक्षण के कार्य प्रमुखता से लिए जाते हैं। प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन केटेगिरी अंतर्गत जल संरचनाओं का निर्माण कर जल स्तर बनाने एवं मिट्टी में नमी बनाए रखना इसका प्रमुख उदेश्य है। इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय ने जनपद पंचायत कसडोल के बरपाली ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में उपलब्ध जल स्रोतों का तकनीकी अमलों के साथ निरीक्षण किया साथ ही मनरेगा अंतर्गत चल रहे तालाब गहरी करण, सुरछा दिवाल निर्माण कार्य का भी अवोलोकन कर संबंधित हितग्राही एवं रोजगार सहायक को कार्य जल्द पूरा करने को कहा।साथ ही नरेगा में कार्य कर रहे मजदूरो का हाल चाल जाना ।