CHHATTISGARHSARANGARH

आदर्श ज्योति स्कूल ने महात्मा गांधी के जयंती पर अनेको कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ न्यूज़/ आज दिनांक 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मजयंती के अवसर पर आदर्श ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिंद में राष्ट्रीय सेवा योजना कई कार्यक्रम हुए सम्पन्न जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री टारजन महेश व स्कूल संचालक श्री साहू सर शामिल हुए ,जिसमे महात्मा गांधी व स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित किया ,स्कूल में अनेको कार्यक्रम आहूत हुए जिसमे स्वच्छता व विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन जैसे रंगोली प्रतियोगिता चित्रकला भाषण निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें दर्जनों बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ,जिसमे सुंदर सुंदर चित्रकला के रूप में बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का संदेश देते हुए चित्र बनाया गया तो कुछ बच्चो ने पृथ्वी भूभाग का चित्र प्रदर्शन किया तो एक बच्चे ने आजादी को लेकर बहुत ही सुन्दर और हृदय स्पर्शी भाषण प्रस्तुत किया जिसमे अनेकों स्वतंत्रता सेनानी बलिदानो के बारे मे भाषण सुनाया

स्कूल के संस्थापक श्री साहू जी ने बच्चो को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े सभी बच्चो को संबोधित करते हुए गांधी जी के जीवन और उन्हे कहीं गई बातो को बच्चो के सामने रखा और कहा कि गांधी जी स्वच्छता को लेकर स्वच्छ भारत का नारा लगाते हुए पूरे देश को साफ और स्वच्छ रहने का संदेश दिया जिसमे सभी बच्चो को प्रेरित करते हुए बताया कि आप सब राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए जब भी कोई पावन पर्व आता है तो हम सब मिलकर एक दिन के लिए साफ सफाई कर महज कुछ समय के लिए स्वच्छ बना लेते है लेकिन दिन बीतने के बाद क्या हम फिर वैसे ही हो जाते है तो हमें देश में स्वच्छता लाना है तो हमें अपने अन्दर की आदत्तो को सुधारना होगा , साफ सफाई हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है तो हम सब मिलकर अपने आसपास के साथ अपने देश को भी स्वच्छ और सुंदर बना सकते है
टारजन महेश मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे हुए थे और बच्चो को संबोधित किये बच्चो को बताए राष्ट्र पिता कहे जाने वाले बापू के जीवन परिचय को बखूबी से बताया और स्वतंत्रता सेनानियो के साथ मिलकर किस तरह से संघर्ष कर देश को आजादी दिलाई और उनका क्या योगदान रहा और सभी बच्चो को प्रेरित करते हुए गांधी जी के नशा मुक्ति के विचार धारा को बताया जिसमे कहा कि आज हम सब बापू को नमन कर रहे है लेकिन हमे उनकी कही गई बातें जो धीरे धीरे जमीन में दफन होता जा रहा है उसे फिर से सबको अमल में लाना है उसे जिंदा रखना है नशा मुक्ति हमारे देश को खोखला नहीं कर रहा बल्कि हमे खोखला कर रहा है नशा करने से देश को नुकसान हो ना हो लेकिन हमारा जीवन में बहुत ही बुरा और गहरा असर पड़ता है हमरे स्वास्थ्य को बहुत प्रभावित करता है हम सिर्फ नशा ही नहीं कर रहे है बल्कि धीरे धीरे नशीले जहर का सेवन कर रहे है जिसे हमे अंदर से खोखला करता है तो हमें इसके प्रति हमेशा जागरूक रहना है और हमारे आसपास समाज को भी जागरूक बनाना है,
कार्यक्रम का मंच संचालक शिक्षा के धनी विक्रम कुर्रे जी जिन्होंने बच्चो को एक गीत के माध्यम से बापु का नमन किया और बच्चो को प्रेरित किया,

कार्यक्रम में उपस्थित श्री कमलेश साहू सर प्राचार्य,
विक्रम कुर्रे कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण जांगड़े, सुलेखा कुर्रे ,कमलेश्वरी साहू , विमल कुर्रे, पूरन साहू शिक्षक गण शामिल हुए
और दर्जनों बच्चे ने कार्यक्रम मे अपना भाग लिया जिसमे रंगोली में मनीषा कुर्रे ,संजना जांगड़े, चित्रकला में कुमकुम साहू चांदनी सिदार हरिकिशन सिदार भाषण में बजरंग चौहान आदि बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button