आदिपुरुष पर बैन लगाएगी छत्तीसगढ़ सरकार? कांग्रेस ही नहीं भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा, पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी कही ये बात
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बवाल की आंच माता सीता के मायके यानि मथिलांचल, नेपाल से होते हुए माता कौशल्या के मायके यानि छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है और फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। कांग्रेस के बाद भाजपा नेताओं ने भी फिल्म को बैन करने की मांग की है। फिल्म को बैन करने की मांग करने वालों में सांसद विजय बघेल का भी नाम शामिल हो चुका है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर कहा है कि विरोध और समर्थन की बात नहीं है, बात आस्था और हिंदुस्तान की की संस्कृति की है। प्रभु श्री राम जन-जन में बसे हुए हैं। भगवान राम के प्रति आदर और सम्मान भाव होना चाहिए, कुछ भी इसके विपरीत है तो कोई समर्थन नहीं करेगा। फ़िल्म को बैन करने की बात पर रमन सिंह ने कहा कि सरकार को लगता है कि कुछ ठीक नहीं है तो इस पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए।