आर टी आई प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अश्वनी चंद्रा (अधिवक्ता )ने एक इमरजेंसी केस में किया 22 वी बार रक्तदान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ जिला अध्यक्ष आरटीआई विभाग अश्वनी चंद्रा ने राधा कृष्ण हॉस्पिटल में एक इमरजेंसी केस में महिला मरीज को जरूरत पड़ने पर रक्तदान किया। उक्त महिला के प्रसव शासकीय अस्पताल में हुआ था लेकिन रक्तस्त्राव लगातार होने की वजह से रिफर किया जा चुका था महिला के परिजन उसे राधकृष्ण अस्पताल लाये जहां उक्त महिला का खून मात्र 2 ग्राम था जिसे रक्तदान कर उसकी जिंदगी बचाई गयी ।रक्तदाता राजेश बरेठ, अजय यादव ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया उनके साथ कमल यादव राकेश जाटवर जीतू गुप्ता पार्षद कमल निराला किशोर निराला ,खुशहाल मेहर भी उपस्थित रहे तथा मरीज का हालचाल जाना। जिलाअध्यक्ष अश्वनी चंद्रा का कहना हैं कि रक्तदान महादान है इस लिए एक हीरो बने और रक्तदान को अपना कर्तव्य समझे। अगर सही मायने में कहा जाए तो रक्तदान से बड़ा मानवता का कार्य और कुछ नहीं। मैं उन सभी महान व्यक्तियों को प्रणाम करता हूं जिन्होंने रक्तदान करके निडरता के साथ कई लोगों की जान बचाई है।