CHHATTISGARHSARANGARH
ईद मिलादुन्नबी अवसर पर भाजपा नेत्री नजमा ने किया राजधानी में मुस्लिम जमात का इस्तकबाल
“प्रखरआवाज@न्यूज”
न्यूज़/ ईद मिलादुन्नबी के पाक अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा राजधानी में निकाले गए जुलूस का इस्तकबाल भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जयस्तंभ चौक रायपुर में किया गया। इस अवसर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक राष्ट्रीय पदाधिकारी नज़मा अज़ीम खान शामिल हुई, साथ मे भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता श्री सच्चिदानन्द उपासने, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, प्रदेश के प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानन्द सलीम राज, मिर्ज़ा एज़ाज़ बेग, मखहमुर इकबाल, सैय्यद ताहिर रजा, रसमित खुराना, अमरजीत छबड़ा, रेहाना बाजी, हफीज जी, गुलाम गौस जी मो॰ अकरम जी सहित भाजपा के नेतागण और साथी कार्यकर्ताओ के साथ मुस्लिम समाज के प्रमुख जनो ने पुष्प वर्षा कर इस्तकबाल कर मुबारकबाद दी ।