CHHATTISGARHSARANGARH
ईशान ने फिर गौरवान्वित किया एपीएस को
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज / ईशान यादव मेडिकल ड्राइंग कंपटीशन में स्कूल में सेकंड पोजीशन पर आया, समाजसेवी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा नेत्रदान पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसमें समिति के द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर चित्रकला प्रतियोगिता में ईशान यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किया । ईशान यादव ने अपने स्कूल को एक बार फिर गौरवान्वित किया । समाज सेवी सतीश यादव के इकलौते बेटे ने जो उपलब्धि हासिल की है । उससे पूरा परिवार उत्साहित और अभिभूत है। विषमताओं और संघर्षों से जूझते हुए अपने सपनों को मनचाहा मुकाम पाने वाले छात्र ईशान को देख सतीश यादव की आंखों में सफलता की चमक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। प्राचार्य एपीएस जे मिश्रा ने भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दियें ।