एसपी राजेश कुकरेजा और थाना प्रभारी ने दिया संवेदनशीलता का परिचय दुर्घटना जोन मे लगेगा तेज गति पर नियंत्रण

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ एक तरफ अपराधियों और अवैध कार्य करने वालों पर कहर बनकर टूटने वाली सारंगढ़ पुलिस दूजे तरफ आम जनता कि समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहती है। बिना किसी प्रचार प्रसार के एसपी श्री राजेश कुकरेजा के निर्देश पर सारंगढ़ कि समुदायिक पुलिस का एक और चेहरा भी जनता के समक्ष प्रस्तुत हो रही है।

ताजतरीन घटना सारंगढ़ के दानसरा बेरियर बायपास मे पास आए दिन दुर्घटना कि जानकारी प्रकाशित होने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संवेदनशील एसपी, एसडीओपी, एवं थानाप्रभारी ने दुर्घटना जन्य स्थल स्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के तत्काल हाफ बेरिकेट लगाने हेतु निर्देशित किया जिसका कार्य प्रारम्भ भी हो चुका है।

पुलिस कि इस पहल का स्थानीय लोगों और राहगीरों ने स्वागत किया है। निश्चित ही सूचना पटल नुमा हाफ बेरिकेट लगने से वाहन चालकों को चौराहा होने का अंदेशा होगा एवं गति नियंत्रित होने से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।