एसपी राजेश कुकरेजा जी के अगुवाई में सारंगढ़ पुलिस विभाग ने नगर में निकाली मॉक ड्रिल
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
डीएसपी मनीष कवर, एसडीओपी प्रभात पटेल, टीआई विजय पैकरा के साथ जवानों ने की मॉक ड्रील
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सारंगढ़ पुलिस थाने से पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा (जिला पुलिस अधीक्षक) के अगुवाई में नगर के मुख्य मार्गों में अधिकारियों और पुलिस जवानों ने मॉक ड्रिल किया। पुलिस कप्तान के साथ डीएसपी मनीष कुंवर, एसडीओपी प्रभात पटेल, नगर के थाना प्रभारी विजय पैकरा के साथ महिला पुलिसकर्मी और सारंगढ़ थाने के एसआई एवं बड़ी संख्या में पुलिस जवान ने मॉक ड्रिल किया। सारंगढ़ थाने में पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी ने समस्त पुलिस जवानों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए आने वालों समय में धार्मिक त्योहारों, दशहरा दिपावली को देखते हुए सतर्कता और सुरक्षा के विशेष टिप्स दिए तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के अगुवाई में पुलिस जवानों की माक ड्रिल नगर के मुख्य मार्गो में होते हुए भारत माता चौक पहुंची, जहां पुलिस कप्तान ने मुख्य चौक चौराहे में रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों को मुस्तैदी से सर्च करने और उक्त चौक – चौराहे में नियमित ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी – जिला पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि आगामी समय में दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली जैसे बड़े त्यौहार है आम जनमानस की सतर्कता और सुरक्षा को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह मॉक ड्रिल निकाली गई है। समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों का पॉइंट मिलता रहता है। इससे जो असामाजिक तत्व,अवैध कारोबारियों व अपराधियों जैसे लोगों के ऊपर मानसिक रूप से पुलिस का दबाव बनता है। सतर्कता के लिहाज से और पुलिस जवानों के निरंतर चौक चौराहों में पूछताछ जांच से कई अपराधी तत्वों को पकड़ा और अपराध पर अंकुश भी लगाया जा सकता है साथ ही जनता तक पुलिस विभाग की इस कार्यवाही का अच्छा संदेश जाता है।
राजेश कुकरेजा , जिला पुलिस अधीक्षक
(सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला)