कनकबीरा पुलिस की कार्यवाही दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगगढ न्यूज़/ दिनांक 07.12.2022 को प्रार्थी डिलेश्वर सारथी साकिन खरवानी के नबालिक को ग्राम सालर के तरूण सारथी उम्र करीबन 19 वर्ष के द्वारा बहला फुसला कर शादी का झासा देकर अपने सहयोगी साथी दीपक मानिकपुरी के साथ मोटर सायकल में बैठा कर अपने गाव सालर के घर लाकर दुष्कर्म करने की प्रार्थी के रिपोर्ट पर चौकी कनकबीरा में अपराध क्रमांक 692/22 धारा 363, 366,376,34 भा.द.वि. 46 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी तरूण सारथी द्वारा पीडिता नाबालिक बालिका को झासी उत्तर प्रदेश के जाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाथ एस.डी.ओ.पी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा चौकी प्रभारी श्री विजय गोपाल कनकबीरा को तत्काल आवश्यक दिशा निर्देश देकर आरोपी तरूण सारथी को गिरफतार करने के आदेश को गम्भीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी कनकबीरा ने सूझ बुझ के साथ पुलिस टीम झासी के लिये रवाना किया गया जो आरोपी तरूण सारथी व पिडिता को झासी उत्तर प्रदेश से बरामद कर नाबालिक पिडिता को उसके माता पिता को सुपूर्द कर आरोपी तरुण सारथी समयोगी दीपक मानिकपुरी को आज दिनांक 17.12.2022 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।