कनकबीरा पुलिस ने स्कूल में बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ आज कनकबीरा के प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला मे बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग, एस. डी .ओ.पी. स्नेहिल साहु, के मार्गदर्शन मे कनकबीरा मे बाल सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम का आयोजन कीया गया जिसमे बच्चो को गुड टच बेड टच, यातायात के नियमो के बारे मे जानकारी देकर आत्मसुरक्षा के सम्बंध मे जानकारी देकर खेलकूद का कार्यक्रम आयोजन किया गया, बच्चो को प्रथम दितीय तितीय व सांत्वना पुरस्कार देकर बच्चो उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन कनकबीरा चौकी प्रभारी विजय गोपाल, प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा, सहदेव चौहान, मिरि राम खुटे, आरक्षक राजू बरेठ, हीरा धर नाग, तथा शिक्षक श्री बाबुलाल पटेल, श्री हरीराम पटेल, श्री अजित विशाल, श्रीमति माहेश्वरी मैत्री, श्री मती जीता वैष्णव, श्री मती अन्जुलता कुजर, उपस्तिथत थे