कलेक्टर जनदर्शन में दिए आवेदन से अब यात्रियों को मिलेगा सुविधा

बायपास में छोड़ने वाले रात्रिकालीन यात्री बसों को अब आना होगा सारंगढ़
मनमानी करने वाले बसों पर होगी कार्यवाही
सारंगढ़ बिलाईगढ़/कलेक्टर जनदर्शन में दिए आवेदन पर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने परिवहन विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्राचार सहित प्रशासनिक कार्यवाही किया था, जिसका सकारात्मक परिणाम आया है, अब यात्रियों को सुविधा मिलेगा। जिला मुख्यालय सारंगढ़ और उसके आसपास अन्य यात्रियों को अब रात्रिकालीन बसों से परेशानी नही होगी, उन्हें अनावश्यक 5 से 10 किलोमीटर तक पैदल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रायपुर से जशपुर, रांची की ओर जाने वाली बसें जो सारंगढ़ नहीं आकर सीधे दानसरा और हरदी बायपास पर यात्रियों को रात में छोड़ देती थी उन्हें अब सारंगढ़ आना पड़ेगा। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा पत्र अनुसार यदि बसों द्वारा यत्रियों को इस प्रकार की सुविधा नहीं दी जाएगी तो उनके विरूद्ध मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जाएगी।




