CHHATTISGARHSARANGARH
कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्धकी जी की छ.ग. क्रांतिकारी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवम् सदस्यों द्वारा सौजन्य मुलाकात कर स्वागत की गई
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला के नवपदस्थ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्धकी जी की छ.ग. क्रांतिकारी शिक्षक संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पदाधिकारियों एवम् सदस्यों द्वारा सौजन्य मुलाकात कर स्वागत की गई।प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज, जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार महेश , ब्लाक अध्यक्ष विमल कुमार अजगल्ले , कौशल कुमार राठिया , रामशरण भारद्वाज, हुतेंद्र साहू विशेषर खरे , कलाराम जोल्हेे एवं और भी साथीगण उपस्थित रहे।