सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज कलेक्टोरेट में गोधन न्याय योजना के कार्यों की समीक्षा की। डॉ सिद्दीकी ने जिले में गौठान निर्माण, गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, खाद उत्पादन, खाद का भंडारण एवं विक्रय, गौमूत्र खरीदी, विक्रय, स्वसहायता समूहों के भुगतान और रीपा के द्वारा किए जा रहे उत्पादन एवं संचालन के संबंध में चर्चा की और अधिकारियों को कहा कि बरसात के पूर्व सभी आवश्यक निर्माण, उत्पादन आदि कार्यों को पूर्ण करना है। इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान, एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी सहित सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय निकाय एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।