CHHATTISGARHSARANGARH

कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन के दौरान अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी भी उपस्थित रहीं। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों में जमीन अतिक्रमण संबंधी कुछ मामले आए जिस पर कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने संबंधित एसडीएम को जाँच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेढीभदरा, बिलाईगढ़ में पदस्थ शिक्षक तिलक सिंह जो वर्तमान में लकवाग्रस्त हैं, उन्होंने अधिक दूरी होने के कारण आने-जाने की समस्या से अवगत कराते हुए स्थानांतरण हेतु आवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम लेंध्रा निवासी भरतलाल ने धान की राशि का भुगतान नहीं होने संबंधी समस्या को लेकर आवेदन किया। कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने अपेक्स बैंक को तत्काल फोन करके जांच कर निराकरण करने को कहा। ग्राम पंडरी पाली बिलाईगढ़ निवासी ताराबाई ने भूमि रिकॉर्ड में रकबा सुधार न हेतु आवेदन किया, उन्होंने बताया कि उक्त कारणों से वे धान विक्रय नहीं कर पा रही है, जिस पर कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने एसडीएम बिलाईगढ़ को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम छिचपानी जो जंगली क्षेत्र में बसा हुआ है वहाँ के निवासियों ने शासकीय प्राथमिक शाला में छात्र-छात्राओं के पीने के पानी की समस्या को लेकर बोर उत्खनन कराए जाने हेतु आवेदन किया, कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने संबंधित विभाग को उक्त स्थान में जाकर जांच करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें पेंशन, खाता विभाजन, सीमांकन एवं मुआवजा संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर डॉ.सिद्दीकी ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button