कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा व्यवस्था के लिए बैठक की
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 दिसंबर 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ तिथि 16 दिसंबर के पूर्व व्यवस्था के संबंध में बैठक ली। बैठक में डॉ. सिद्दीकी ने भारत संकल्प यात्रा की 8 प्रचार वाहन के स्वागत, उत्सव, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रिकार्डेड संदेश प्रसारण, शपथ, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत, ऑन स्पाट क्विज, स्कूली बच्चों और महिला सदस्यों द्वारा धरती कहें पुकार के और स्वच्छता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और ऑन स्पॉट सेवाएं जिसमें स्वास्थ्य शिविर, टीबी परीक्षण, जनजातीय क्षेत्रों में सिकलसेल एनीमिया परीक्षण, पीएम उज्ज्वला नवीन पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयन, आधार अपडेशन आदि के व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, बी.एक्का, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, खााद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन. भगत, सीईओ संजू पटेल, योगेश्वरी बर्मन, प्रज्ञा यादव, सीएमओ राजेश पांडेय, मनीष गायकवाड़, मजीद खान, नायब तहसीलदार कोमल साहू आदि उपस्थित थे।