कलेक्टर ने ‘मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि’ के क्रियान्वयन के लिए पंचायत विभाग को दिए निर्देश
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में जिले के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि’ योजना के क्रियान्वयन के लिए पंचायत विभाग को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कहा कि जो आवेदन जनदर्शन, शिकायत शाखा एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त हुए हैं, उनका त्वरित निपटान सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले में कोरोना के मामलों की ब्लाकवार अद्यतन जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ निराला ने कोरोना के रोकथाम के संबंध में अवगत कराया। कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र, बेरोजगारी भत्ता योजना, छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, राजस्व मामले, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुक्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मलेरिया मुक्ति अभियान, राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मिलेट मिशन, वन अधिकार पत्र, अमृत सरोवर, आधार केवाईसी, बीज भंडारण, रासायनिक खाद वितरण एवं भंडारण, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल, एसडीएम द्वय श्रीमती मोनिका वर्मा एवं डॉ स्निग्धा तिवारी और सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।