सारंगढ़ बिलाईगढ़ 25 मई 2023/ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी और अधिकारियों-कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट में प्रातः 11 बजे झीरम घाटी के शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी ने शपथ लिया कि हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल भी उपस्थित थे। जिले के अन्य शासकीय कार्यालय में भी यह आयोजन किया गया।