CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

किराना के नाम से मनोज करता था रासायनिक खाद एवं कीटनाशी का व्यापार

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

रासायनिक खाद एवं कीटनाशी दुकानों पर कृषि विभाग के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

03 दुकानों को नोटिस,जवाब संतोषजनक नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाई

सारंगढ़ न्यूज़/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी एवं उप संचालक कृषि के निर्देशानुसार जिले के किसानों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि उपलब्ध हो, इस हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठन किया गया है निरीक्षण दल के द्वारा जिले में संचालित अनुज्ञप्ति धारी विक्रेताओं के अलग-अलग 5 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर 3 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया है, तथा 03 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देश किया गया है बिलाईगढ़ में मनोज किराना के नाम से रासायनिक खाद एवं कीटनाशी का व्यापार करते हैं। 2005 एवं भौतिक स्टॉक में अंतर, समस्त प्रकार के पंजी, सही फॉर्मेट में संधारित नहीं होना, मूल्य स्टाक सूची प्रदर्शित नहीं करना, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होना, कीटनाशी संबंधित कैश मेमो, स्टॉक बुक, प्रदर्शन बोर्ड आदि नहीं होना। सारंगढ़ के छिन्द पटेल कृषि केंद्र में कीटनाशी व्यापार संबंधी आवश्यक दस्तावेज निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिस कारण 03 दिवस में सभी दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले के उर्वरक निरीक्षक एवं निगरानी दल द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है, अनियमितता पाये जाने ही FCO 1985, कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं 1971 तथा बीज अधिनियम 1966 के तहत कार्यवाही किया जायेगा। उक्त निरीक्षण दल में जिला निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुलेमान एक्का, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश कुर्रे उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button