कुशासन व भ्रष्टाचार के 15 साल सुशासन व समृद्धि के 4 साल – सोनी बंजारे
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के 4 साल को गौरव , स्वाभिमान , सुशासन और समृद्धि के 4 साल है।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य के हर वर्ग के लोगों का जीवन स्तर में परिवर्तन आया है।कांग्रेस सरकार हर वर्ष विकास के लिए प्रभावी योजना बनाकर उनका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया। किसानों का कर्जा माफ , बिजली बिल हाफ, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खोले, आउट सोर्सिंग बंद किया गया।
सोनी अजय बंजारे ने कहा कि अजा, अजजा क्षेत्र में विकास के लिए विशेष योजना बनाई गई । राज्य की संस्कृति को संवर्धित करने का काम किया गया। कांग्रेस अपनी घोषणा पत्र में 36 प्रमुख वादों में से 90% से अधिक वादों को पूरा कर चुकी है। 4 साल के कार्य काल में सरकार ने आधा समय कोरोना महामारी से निपटने में लगाया।उसके बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार ने अपने वादे को पूरा करने की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की ओर अग्रसर हैं । भाजपा के 15 साल कुशासन और भ्रष्टाचार के थे, तो वही भूपेश के 4 साल सुशासन और समृद्धि के है।