केशरवानी समाज सारंगढ़ और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के तत्वावधान में संपन्न हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
जोड़ जाँच परामर्श शिविर का आयोजन सफलतापूर्ण संपन्न ,
डॉअंकुर सिंघल ने किया 100 से अधिक़ मरीज़ों का इलाज , दिया परामर्श , सामाजिक पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
सारंगढ़ न्यूज़/ रायपुर के प्रसिद्ध रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल और केशरवानी समाज सारंगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 3 अप्रिल रविवार को स्थानीय केशरवानी भवन में नि:शुल्क जोड़ जाँच और परामर्श शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक मरीज़ों ने डॉक्टर अंकुर सिंघल से इलाज भी करवाया और परामर्श भी लिया।
इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार हड्डी के जोड़ के दर्द से परेशानी लगातार बढ़ते जा रही है तथा शहर / क़स्बा में लगातार वह समस्या बढ़ते जा रही हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए केशरवानी समाज सारंगढ़ के द्वारा नि:शुल्क जोड़ जाँच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के अनुभवी डॉक्टर अंकुर सिंघल विशेष तौर पर उपस्थित थे इस शिविर में केशरवानी समाज से 40 से अधिक तथा अन्य समाज से 60 से अधिक मरीज़ों ने डॉक्टर अंकुर सिंघल से इलाज कराया तथा परामर्श लिया ।
शिविर के अंतिम में केशरवानी समाज सारंगढ़ द्वारा डॉक्टर अंकुर सिंघल का धन्यवाद ज्ञापित कर स्मृति चिन्ह भेट कर और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया । इस अवसर पर केशरवानी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री देवेंद्र केशरवानी , सचिव बेनिमाधव केशरवानी , कोषाध्यक्ष नितिन केशरवानी , प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णकुमार बानी ( कृष्णा क्लॉथ) , प्रदेश मंत्री राजेश गुप्ता , संतोष गुप्ता , शेखर केशरवानी , तरुण सभा अध्यक्ष राहुल केशरवानी , सचिव साहिल केशरवानी, हर्षित गुप्ता, मयुरेश केशरवानी पार्षद , प्रदेश मंत्री भीम केशरवानी , महिला समिति से अर्चना केशरवानी, मंजु केशरवानी, अल्का केशरवानी , शीला केशरवानी , सहित काफ़ी संख्या में केशरवानी समाज के पधाधिकारी और सदस्यगणओ कि उपस्थिति रही।