केशरवानी सेवा ,महिला,व तरुण समिति भाटापारा परिचय सम्मेलन में शामिल हुए
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ केशरवानी समाज भाटापारा युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए परिचय में सबसे पहले लड़की व लड़को मंच में अपना परिचय दिया जिससे लड़की वाले व लड़के वाले एक दूसरे को आपस मे जान पहचान हो सके कार्यकम बहुत ही बढ़िया आयोजन किया गया कार्यक्रम की सफलता सभी केशरवानी बंधुओ द्वरा किया गया,और भविष्य के आगे भी ऐसे समाजिक कार्यक्रम होते रहेंगे भाटापारा केशरवानी समाज द्वरा बताया गया।
सारंगढ से कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार ,प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता,केशरवानी सेवा समिति अध्यक्ष कृष्णा कुमार केशरवानी,महामंत्री सेवा समिति निखिल कुमार बानी, महिला समिति से शिला केशरवानी,महिला समिति अध्यक्ष आभा केशरवानी,तरुण समिति अध्यक्ष राहुल केशरवानी व तरुण समिति से अमितोष केशवानी,जी सम्मलित हुए भाटापारा केशरवानी समाज द्वरा सभी का सम्मान किया गया ।