केसरवानी वैश्य सभा द्वारा मनाया गया महर्षि कश्यप मुनि जयंती
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा
उत्तरी जांगड़े और कांग्रेस जन ने शोभायात्रा का किया अभिवादन
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर में केशरवानी वैश्य सभा (बनिया समाज) के द्वारा महर्षि कश्यप मुनि जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। केसवानी वैश्य समाज ने महर्षि कश्यप मुनि जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की। समाज के प्रभु पूजन जिसमें बड़ी संख्या में महिला और युवा शामिल रहे उन्होंने नगर के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली, चौक चौराहे में उक्त शोभायात्रा का समाजसेवियों और संगठन प्रमुख हो तथा व्यापारी बंधुओ ने स्वागत अभिवादन किया। जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। उक्त शोभायात्रा को श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे जी और कांग्रेस जनों ने नगर के मध्य चौक में स्वागत अभिवादन किया और समाजजन को बधाई दी। इस मौके पर श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे, सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, समस्त कांग्रेस परिवार ने महर्षि कश्यप मुनि जी की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की। उक्त शोभा यात्रा में समाजजन को एनएसयूआई परिवार के युवा साथियों ने शरबत और पानी पिलाया। उक्त अवसर पर गणमान्य जन, समस्त कांग्रेस परिवार व समाज के भाई बन्धु बहन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें ।