CHHATTISGARHSARANGARH
क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से, स्वार्थी को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई सेजीता जा सकता है– गौतम बुद्ध
“प्रखरआवाज@न्यूज”
*आज माननीय श्री चंद्रदेव राय जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन **
राजकुमार जांगडे (नोटरी ) जी के जन्मदिन के अवसर पर भगवान बुद्ध कि प्रतिमा का अनावरण किये और जन्मदिन की शुभकामनाएँ दिये ।
कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष पंकज चंद्रा जी, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ललित साहू जी, जिलाध्यक्ष साहू समाज तोषराम साहू जी सुश्री लता जटवर, डाँ परमानंद साहू जी, डेविड वर्मा जी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।