गजानन के भंडारे में शामिल हुए हारून खान..
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज / सारंगढ़:-स्थानीय डिपरापारा में युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य गणेश पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।11 दिवस तक आयोजित होने वाले इस समारोह के तहत बुधवार को महा भंडारा कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इसी तारतम्य मे आज आयोजन समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष हारून खान ने उपस्थित होकर भगवान गणेश से आमजन के खुशहाली व समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। साथ ही श्रद्धालुओं को उनके द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड के पार्षद सत्येंद्र बारगाह जी,बिनु यादव, राजा साहू , दद्दू, योगेश देवांगन, पिंटू साहू,लालू साहू, इमरान बेग,चिंटू खान,संजय यादव, मोक्छ प्रेम गोस्वामी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।