CHHATTISGARHSARANGARH

गरीब जनता का कोई कार्य नही रुकेगा – एसडीएम पाण्डेय

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

गरीब जनता का कोई कार्य नही रुकेगा – एसडीएम पाण्डेय

सारंगढ़ न्यूज़/छत्तीसगढ़ के नव घोषित जिला अनुभाग मे नये एसडीएम के पद मे राजीव कुमार पाण्डेय की नियुक्ति हुई है । इससे पूर्व श्री पाण्डेय जिला मुख्यालय मे संयुक्त कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे। सवेंदनशील कलेक्टर रायगढ़ ने जिले के सबसे बड़े अनुविभाग , जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में सारंगढ़ एसडीएम के दायित्व सौंपा है। नवीन जिले की सफलता एवं असफलता इसी बात पर निर्भर करती है कि – प्रशासन की व्यवस्था कितनी मजबूत और, किसी अनुभाग की प्रशासनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीएम की ही होती है। एसडीएम को हिंदी में उप प्रभागीय न्यायाधीश कहते हैं । यह एक उच्च पद होता और इस पद के लिए सरकार ने अनुभवी , अनुशासनप्रिय, ईमानदार और कर्तव्य परायण अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय को विश्वासपूर्वक जिम्मेदारी सौंपी है।

मध्यप्रदेश के किसान परिवार मे जन्मे , राजीव कुमार का जन्म जिला सतना के ग्राम ताला में एक संयुक्त परिवार मे हुआ था । जिससे इनमे समाजिक व परिवारिक मूल्य बचपन में अपने परिवार से ही प्राप्त हुई थी । प्राथमिक शिक्षा गृह ग्राम ताला मे हुआ, स्नातक की शिक्षा रीवा मे प्राप्त किए । कानून की जानकारी हेतु LLB की डिग्री भी हासिल की । सन 2009 मे SBI मे चयनित हो 3 साल बैंक मे सेवारत रहे । बैंक मे सेवा देते हुए उन्होने सिविल सर्विस की तैयारी करते हुवे मप्र, छग, राजस्थान,बिहार मे psc की परीक्षाओं मे शामिल हुवे। सन 2009 मे ही upsc mains तक पहुंचने वाले श्री पाण्डेय 2012 मे मध्यप्रदेश मे नायब तहसीलदार के पद मे भी सेवा दिए । इसी दौरान सन 2013 मे cgpsc मे छतीसगढ़ मे टॉप 6 रहते हुवे प्रशासनिक पद पर चयनित हुवे । ( उपरोक्त सभी परीक्षा बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से उत्तीर्ण किये) और पहली पदस्थापना के रूप मे इन्होने छग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर को चुना । इससे इनकी संवेदनशीलता और समाजसेवा का भाव स्वतः ही प्रगट हो जाती है।

विदित हो बीजापुर के पश्चात शासन ने इनकी पोस्टिंग 2016 मे धमतरी मे नजूल अधिकारी के तौर पर की, जहां इन्होने अपने दायित्व को बखूबी निभाया। तत्पश्चात ये रायपुर सिटी मजिस्ट्रेट, तथा चुनाव आयोग मे भी कार्यरत थे। रायगढ़ मे लोकसभा,विधानसभा,नपं, नगरनिगम के साथ पंचायत चुनाव मे बतौर अधिकारी के रूप मे उत्कृष्ट कार्य किए जिसके परिणाम स्वरूप इनकी पदस्थापना सारंगढ़ हुवी है । एसडीएम पाण्डेय ने बताया कि – नवगठित जिले मे पदस्थापना अपने आप मे एक चुनौती है । इसके लिए सभी विभाग प्रमुखों को अपने विभाग को दुरुस्त करना होगा । ध्यान रहे किसी गरीब और कमजोर वर्ग का कोई काम ना रुके,सरकार के योजनाओं का लाभ अनुविभाग के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे , तभी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रदेश के मानस पटल पर आलोकित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button