गलत ढंग से बन रहे मकान का सीएमओ से हुआ शिकायत
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ । निखिल बानी द्वारा नपा में शिकायत किया गया है कि – नपा द्वारा देव साहू को जो नक्शा 12 दिसंबर 22 को पास किया गया था उस नक्शे में अंदर ग्राउण्ड का परमिशन नही था?लेकिन देवसाहू नक्शे के विपरीत मकान निर्माण कर रहा था ।जिसमे निखिल बानी द्वारा स्टे आर्डर लेकर काम रुकवा दिया गया । जब तक स्टे लिया गया अंदर ग्राउंड के लिये जो गहरीकरण किया गया , जिससे 10 साल पहले बने निखिल बानी के बिल्डिंग मे 2 इंच नीचे धंस गया और दीवार में क्रेक आ गया । जो अभी अनुभागीय अधिकारी राजस्व में केश चल रहा है कि – नपा के द्वारा 30 जनवरी 23 को लोवर ग्राउंड फ्लोर का नक्शा बिना स्थल निरीक्षण के , निखिल बानी से बिना अनापत्ति लिए अनुमति देना । जबकि एसडीएम में केश चल रहा है इसके बावजूद पास कर दिया गया । जबकि निखिल बानी द्वारा पहले भी शिकायत किया गया है की मेरे मकान को नुकसान हो रहा है एवं बिल्डिंग गिर सकती है लेकिन अभी तक नपा द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया । वस्तुतह मकान निर्माण पूरा गलत तरीके से किया जा रहा है । रोड से 55 फिट में मकान निर्माण किया जा रहा है , जबकि 60 फिट बाद मकान निर्माण करना है ।सड़क से 35 फिट में देव साहू द्वारा बोर कराया गया है । निर्माण कार्य गलत तरीके से हो रहा जिसके खिलाफ निखिल बानी द्वारा आज पुनः नपा में शिकायत किया है कि – देव साहू के मकान निर्माण में उचित कार्यवाही करें और नए नक्शे को निरस्त करें । जिससे निखिल कुमार बानी के मकान को हानि न पहुंचें ये आग्रह नपा सारंगढ सीएमओ को किया गया है।