गांजा तस्करों में मचा हड़कंप पुलिस अधीक्षक कुकरेजा जी के निर्देशन पर हुई कार्यवाही
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
गांजा तस्कर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सारंगढ़ न्यूज़/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधि. सारंगढ़ के मार्गदर्शन में थाना डोंगरीपाली पुलिस द्वारा ओडिसा से गांजा तस्कर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दिनांक 16.12.2022 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक काला निला रंग के बिना नम्बर वाली मोटर सायकल बजाज सीटी 100 में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला की ओर जाने वाले है की सूचना पर गवाह एवम् हमराह स्टॉफ के डोंगरीपाली गैस गोदाम के आगे पंहुचकर घेराबंदी किया जो कुछ देर बाद निला रंग के बिना नम्बर वाली मोटर सायकल बजाज सीटी 100 सोहेला उड़ीसा की ओर आरोपी लक्ष्मी नारायण महंत पिता सोनसाय उम्र 33 वर्ष साकिन कोकड़ी तराई वार्ड 15, थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ छ0ग0 को पकड़े जो मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही व संदेही के आधिपत्य एक काला निला रंग के बिना नम्बर वाली मोटर सायकल बजाज सीटी 100 का तलाषी लिया गया तलाषी दौरान आरोपी के अधिपत्य बैग में भरा मादक पदार्थ गांजा मिला जो तौल करने पर प्रत्येक पैकेट में 1-1 किलोग्राम जुमला 03 पैकेट में 03 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 30000/-(बीस हजार रू.) जो एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को आज दिनाँक 17.12.22 को न्यायिक रिमांड पर आज माननीय न्यायालय रायगढ़ में पेश कर जेल भेजा गया।
कार्यवाही में आर 244 किरण यादव, आर 707 भीम सेन व 1162 चक्रधर का विशेष योगदान रहा।