गौ मांस बेचते दो युवकों के पकड़े जाने के बाद हुआ हंगामा
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सतीश यादव की सक्रियता से पकड़ा गया
सारंगढ़ न्यूज़/ गौमांस बेचने वाले ग्राम छिंद में गौमांस बेचते हुए दो युवकों के पकड़े जाने के बाद तनाव की स्थिति बन गई है । स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है । हंगामा लगभग 3 बजे उस वक्त शुरू हुआ जब गौमांस बेचते हुए दो युवकों के पकड़े जाने से तनाव की स्थिति बन गई । समुदाय विशेष के लोग नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कराने की कोशिश करते हुए तोडफोड़ कियें । आयें दिन छिंद , केडा़र मे गायों को काटकर उसका मांस बेचा जा रहा है । पुलिस किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है , स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हंगामा लगभग 5 बजे उस वक्त शुरू हुआ जब गौमांस बेचने की सूचना पर शहर के पहुंचे दो युवकों के बोरे की तलाशी लिए जाने पर कथित रूप से गौमांस पाया गया। मौके पर पहुंचे युवकों ने मांस बेच रहे दोनों लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस बीच कुछ लोग बाइक में घूम कर बाजार बंद करने की अपील करने लगे तो वहीं कुछ लोग हंगामा करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए,पुलिस बल तैनात की गई है । मामले की रिपोर्टिंग थाने में विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सतीश यादव, महंत बंशीधर मिश्रा, तुला सोनवानी राजा गुप्ता, प्रतिक तिवारी, अक्षत स्वर्णकार, सूरज गुप्ता आदि साथी गण उपस्थित रहे ।