ग्राम गुड़िहारी श्रीमद्भागवत कथा में अनिका बिनोद भारद्वाज हुईं सम्मिलित
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज अपने क्षेत्र में सक्रिय हमेशा रहती हैं इसी कड़ी में ग्राम गुड़िहारी में विगत दिनों से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा रूक्मणी विवाह के अवसर पर सम्मिलित हो क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही बिनोद भारद्वाज जिला अनुसूचित जाति शहर अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो कुछ भी हो रहा है वह ईश्वर की मर्जी से हो रहा है हमें ए नहीं समझना चाहिए कि हम कुछ कर रहे हैं ऐसा सोचने से हमारे अंदर घमण्ड आ जाती है तो घमंड को त्यागो और भाई चारे की जिंदगी जिओ इन संदेशों के साथ सभी को शुभकामनाए दी साथ ही जामपाली में क्रिकेट प्रतियोगिता फायनल, चंदाई में झरिया यादव समाज भवन उद्घाटन, भवरपुर षष्ठी कार्यक्रम, मचलाडीह दशकर्म में भी सम्मिलित हुए अनिका भारद्वाज के साथ संजय दुबे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़, जिला कांगेस अनुसूचित जाति कोषाध्यक्ष राजेश भारद्वाज, विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र वारे, लल्लू निषाद एवम ग्रामीणजन भारी संख्या में सम्मिलित रहे और कथा का रसपान किया।