ग्राम दानसरा में वन विभाग ने पकड़ा अवैध इमरती और औषधि युक्त लकड़ी का जखीरा
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ में जोरों से फल फूल रहा कई लकड़ी टालो में अवैध लड़कियों की कटाई का धंधा
सड़कों के किनारे बड़े-बड़े लकड़ी के गड्ढे दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण पर वन विभाग बेसुध
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला मुख्यालय सारंगढ़ के ग्राम दानसरा बैरियर में वन विभाग के द्वारा 6 चक्का ट्रक में ट्रिपल से ढका हुआ इमरती जलाऊ और औषधि युक्त लकड़ी के बड़े-बड़े गट्ठे पकड़े गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलते ही उक्त वाहन को रोक कर जांच कर कीमती लड़कियों के गट्ठे को जप्त तक राजसात किया।
क्या है पूरा मामला – आज तड़के सारंगढ़ के ग्राम दानसरा बैरियर में एक छह चक्का ट्रक जो पूरी तरह से ट्रिपल से ढका हुआ था गुजर रहा था वन विभाग के कर्मचारियों ने अपसर ट्रक को रोक जिसमें अवैध लकड़ी दिखाई पड़े जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल वरिष्ठ वन विभाग के अधिकारियों की थी वन विभाग के रेंजर श्री बैग और डिप्टी रेंजर श्री ठाकुर और वन हमला वहां पहुंचा उन्होंने ट्रक और ट्रक में लगे सामानों की स्नातक की जिसमें इमरती जलाओ और औषधि युक्त लकड़ी के बड़े-बड़े गट्ठे ढक कर रखे गए थे जिसे उन्होंने तत्काल जप्ति बनाते हुए राजसात कर दिया और उक्त वाहन मालिक और लकड़ी तस्कर के पताशाजी में जुट गए।
गौरतलब हो की सारंगढ़ वनांचल क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है, जहां इमरती जलाऊ और औषधि युक्त पेड़ों की संख्या भी ज्यादा है। आए दिन लकड़ी तस्कर इमरती और औषधि युक्त लड़कियों को काटकर अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं अगर शहर के लकड़ी टालों की बात की जाए तो लकड़ी टाल के आसपास के सड़कों पर बड़े-बड़े कटे पेड़ों के गट्ठे आवागमन को तो बाधित कर रहे हैं और बड़ी दुर्घटनाओं को भी आमंत्रित करते हैं इसकी दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारी उन्हीं रास्तों से गुजर रहे हैं मगर क्या मजाल कि जिले में लकड़ी टालों की सूक्ष्मता से चेकिंग हो और सड़कों पर पड़े हुए बड़े-बड़े लकड़ी के गट्ठे को जप्ती बनाया जाए। इस दिशा में वन विभाग के कार्य प्रणाली पूरी तरह से शून्य है और विभाग के कई अधिकारी बेसुध नजर आ रहे हैं। वर्तमान में नई जिला वन मंडल अधिकारी ने पदभार ग्रहण किया है अब उनके रहते इस अवैध कटाई, अवैध शिकार, अवैध परिवहन या वन विभाग से जुड़े अवैध मामलों पर कितनी कार्यवाही हो पाती है यह देखना है।
क्या कहते हैं अधिकारी – वन परिक्षेत्र अधिकारी सामान्य श्री बैग ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली वन अमला दानसरा बैरियर पहुंचकर सामान की शिनाख्त कर उसे जप्ती बनाया और उसे राजसात करने की प्रक्रिया पूरी की गई और उक्त कार्य में संलिप्त दोषियों की पताशाजी की जा रही है।