CHHATTISGARHSARANGARH
ग्राम पंचायत बटाउपाली में श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित हुईं अनिका बिनोद भारद्वाज
“प्रखरआवाज@न्यूज”
जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज अपने जिला पंचायत क्षेत्र में ही नहीं अपितु पूरे विधानसभा क्षेत्र में उन्हें आमंत्रित किया जाता है क्योंकि अनिका बिनोद भारद्वाज सभी वर्गों में अपनी छाप छोड़ी है इसी कड़ी में ग्राम बटाउपाली मे श्रीमद्भागवत कथा में अनिका भारद्वाज सम्मिलित हो राधे कृष्णा भगवान से क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए यजमान कमल सिदार को इस कथा के लिए धन्यवाद दिया अनिका भारद्वाज के साथ छात्र संघ जिला अध्यक्ष रायगढ़ सतपुरश महर्षि, छात्र संघ सारंगढ़ महासचिव सागर दीवान, सदानंद निषाद एवम भारी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण कर रहे थे।