ग्राम पंचायत रामटेक में चल रहे चेकडेम निर्माण मानक अनुरूप नहीं, तत्काल तोड़ा कर गुणवत्तायुक्त कार्य प्रारंभ

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत रामटेक के आश्रित गांव गंधराचुंआ निर्माणाधीन चेकडेम निर्माण के संबंध में कलेक्टर को शिकायत प्राप्त हुआ था। उक्त शिकायत के संबंध में जांच कराए जाने हेतु कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला-पंचायत को निर्देशित किया। जिसकी जांच सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) तथा अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.यां.से. उपसंभाग-सारंगढ़ के माध्यम से दिनांक 21.12.2025 को कराया गया। इस दौरान कार्यस्थल पर उक्त अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत रामटेक के सरपंच, ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक समेत मजदूर उपस्थित रहे। शिकायत की जांच में पाया गया कि हेडवॉल निर्माण में जंगली पत्थर का उपयोग किया गया जो मानक अनुरूप नहीं है। जबकि, अन्य शेष कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं पाई गई। निर्माण कार्य के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत रामटेक के सरंपच एवं सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। साथ ही गुणवत्ताहीन बनाए जा रहे हेडवॉल निर्माण कार्य को तत्काल तोड़ा गया एवं नए सिरे से तकनीकी सहायक की उपस्थिति में मानक अनुरूप कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।




