चंद्रपुर से सारंगढ़ मैराथन दौड़ कर धावकों ने शहीदों को दिया सम्मान,,,,
प्रखरआवाज@न्यूज़
शहादत दिवस पर मैराथन के बहाने शहीदों को मिली श्रद्धांजलि – सतीश यादव
सारंगढ़ न्यूज़/ 23 मार्च 2022 को सारंगढ़ मैराथन रनर्स के द्वारा चंद्रपुर से सारंगढ़ 23 किलोमीटर मैराथन दौड़कर देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई। संयोजक विकास यादव मैराथन रनर ने बताया कि विकास यादव के साथ साथ उनके साथी अघोरी लाल जी चौहान, गुलजारी लाल चंद्र, किशन कोसरिया, गुहालाल मोंटू चौहान, विवेक चौहान, राकेश सेवक, चंद्र प्रकाश, दुर्गेश पटेल, सागर पटेल, गजेंद्र सोनी, ललित साहू, नवीन महिलाने, दिनेश पटेल, हिमांशु निषाद आदि लोगों ने शहीदों के सम्मान में मैराथन दौड़ा।उक्त दौड़ के बाद श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सतीश यादव समाज सेवक, त्रिलोक मैत्री सर, अजय देवांगन, रिंकू जायसवाल, गुरुप्रसाद चौहान एवं भैरवनाथ सेवा समिति कमलानगर सारंगढ़ के सभी सदस्य उपस्थित रहे साथ ही साथ पुलिस टीम सारंगढ़ का भी विशेष योगदान रहा।