CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

चार लाख चौरासी हजार का जुआ पकड़ाया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

जिला के थाना प्रभारियों के कार्यों की हो रही प्रशंसा

सारंगढ़ न्यूज/ जिले की संयुक्त टीम द्वारा जुआ खेलते 16 जुआडियानो को पकड़ा गया।आरोपियों के फड़ एवं पास से जुमला नग्द रकम 483430 /- रुपये 08 नग मोटर सायकल 13 नग मोबाइल जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार पिता स्व०बद्री प्रसाद अग्रवाल उम्र 52 वर्ष सा० एमजीरोड रायगढ़,अनिरूद्ध निषाद पिता जय नंदन निषाद उम्र 24 वर्ष सा० चंद्रपुर जिला सक्ति,मो.अंसार पि. मोह. मुख्तार उम्र 50 वर्ष सा० तुर्कीपारा रायगढ़, सूरज शर्मा पिता सुरेश शर्मा उम्र 37 वर्ष सा० ओडेकेश थाना पुसोर जि०रायगढ़, विकास वर्मा पिता आकाश कुमार उम्र 43 वर्ष सा० नवापाली थाना चकधर नगर रायगढ़ के थे ।

विदित हो कि – आरोपी जिसमें ये भी शामिल रहे। जिसमें जायसवाल, संजय साहू पिता अंतराम साहू उम्र 23 वर्ष सा० मिरचीद थाना बिलाईगढ, पुष्पेन्द्र रात्रे पिता हीराराम रात्रे उम्र 34 वर्ष सा. कोडा भांठ थाना पामगढ, हरि प्रसाद सिदार पिता नारायण प्रसाद उम्र 36 वर्ष सा० कोसमंदा थाना सारागांव, नरेन्द्र कुमार, भागीरथी आदित्य पिता भरतलाल उम्र 34 वर्ष सा० शिवरीनारायण,राजू भार्गव पित्ता भूषण भार्गव उम्र 30 वर्ष सा० कोडाभांठ थाना पामगढ़, रामचरण आदित्य पिता नंद किशोर उम्र 34 वर्ष सा० शिवरीनारायण,अरूण सिंह चंद्रा पिता प्रेम प्रसाद उम्र 42 वर्ष सा० जैजेपुर जिला सक्ति को गिरफ्तार किया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं SDOP सारंगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो ऑनलाइन सट्टा, जुआ,सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्य वाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सारंगढ़ पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही किया जा रहा है कि – आज दिनांक 13 मार्च 24 को दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर से सूचना मिला कि- सराईपाली जंगल में कुछ लोग काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर संयुक्त टीम उप निरी जगदीश सिंह ठाकुर, स उनि नन्द राम साहू, टिका राम खटकर के मौका घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये है । सभी जुआड़ियांन के पास एवं फड़ से जुमला नगदी रकम 483430/रुपये ,52 पत्ती तास, 8 नग मोटर सायकल,
13 नग मोबाइल जुमला कीमती करीबन 863430 रूपये को जप्ती किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध 2022 की धारा 3 (2) का अपराध सदर घटित करना पाये जाने से 13 मार्च 24 को विधिवत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक थाना प्रभारी सारंगढ़ , उप निरी जगदीश सिंह ठाकुर, सउनि नन्दराम साहू,सरसीवा प्रभारी टीकाराम खटकर, भटगांव प्रभारी अमृत भार्गव प्रधान आरक्षक विक्कु सिंह ठाकुर प्रभारी सायबर सेल,107,76 आरक्षक 243, 254, 255, 247,275,303,337,338,317 एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button