छग शासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया शुभारंभ
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज़/ जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत केडार में नवरात्र के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी सम्मिलित हुई। श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजयंती नंदू लहरे पुरुषोत्तम साहू जी ने दीप प्रज्वलन कर उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया विधायक जी ने आयोजकों के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं और ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए दुर्गा माता जी की जय कारा लगाई और सभी को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी। उनके साथ गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू, जिला पंचायत सदस्य बैजंती नंदू लहरे, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े जी, राकेश पटेल जेल समदर्शक, डॉ डीडी साहू जी, विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष, थाना प्रभारी झामलाल मार्को, आत्माराम साहू, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष बरतराम साहू, रामगोपाल साहू, कुशल साहू, सागर दीवान, शिवचरण साहू, अनिल साहू, सुरेश मनहर पंचगण एवं ग्रामवासियो की उपस्थिति रही।