छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार के मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल, दिल्ली में दो मंत्रियों को बदले जाने की चर्चा

छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार के मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल, दिल्ली में दो मंत्रियों को बदले जाने की चर्चा
सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश की भाजपानित विष्णु देव की सरकार में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद तेज हो गई है, तथा राज्य में जब विष्णु देव की सरकार ने शपथ लेते हुए मंत्रिमंडल का गठन किया था तभी ऐसा लग रहा था कि आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन जरूर होगा, तथा वर्तमान में राजनैतिक हलको से जो जानकारी मिल रही है
उसके अनुसार रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद वर्तमान में उनके पास स्कूल शिक्षा मंत्री का दायित्व है तथा उनके मंत्री पद की जगह दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेंद्र यादव को मंत्री बनाए जाने की चर्चा चल रही है, तथा गजेंद्र यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी बिरसा राम यादव के सुपुत्र बताए जाते हैं, तथा वे पूर्व में छत्तीसगढ़ की डॉ रमन सिंह सरकार में भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य आयुक्त की जिम्मेदारी में भी थे ।
तो वहीं वर्तमान में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को भी बदलकर उनकी जगह रेणुका सिंह को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है, तथा रेणुका सिंह का नाम विगत दिनों प्रदेश में भाजपा के विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत आने के बाद मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा थी, किंतु भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने एन मौके पर विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया, वहीं वर्तमान में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की जगह प्रदेश के पूर्व दिग्गज मंत्री रहे कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है तथा अब देखना है कि यह राजनीतिक चर्चाएं कितनी सत्य साबित होती है किंतु यह बात तो अवश्य है कि आने वाले दिनों में बिष्णु सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल होना तय है ।