जिलाध्यक्ष तारा देवांगन के जन्मदिन पर बरमकेला अस्पताल में कांग्रेसियों ने मरीजों को बांटा फल

अस्पताल प्रबंधन को मरीज के लिए उपलब्ध कराया पंखा
नपं में जिलाध्यक्ष का केक काटकर कांग्रेसियों ने दी शुभकामनाएं
बरमकेला न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन जी के जन्म दिवस के अवसर पर बरमकेला ब्लाक कांग्रेस परिवार द्वारा बरमकेला नगर पंचायत में केक कटवाकर तारा देवांगन का अभिवादन किया और उनके जन्मदिन के अवसर पर उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारा देवांगन ने सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों को प्रणाम किया और युवा कार्यकर्ताओं को गले से लगाकर बधाई स्वीकार की तत्पश्चात कांग्रेसी शासकीय अस्पताल बरमकेला पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों का हाल जाना और जिला अध्यक्ष तारा देवांगन के हाथों मरीजों को फल वितरित किया। कई मरीज ने जिला अध्यक्ष को खूब आशीर्वाद दिया, उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी तिलक नायक एवं ललित नायक ने पंखा मरीज के लिए अस्पताल प्रशासन को भेंट की। जिला अध्यक्ष तारा देवांगन के साथ जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, मितेंद्र यादव पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता साथ रहे।
कार्यक्रम के बाद तारा देवांगन वरिष्ठ जन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता महेश नायक के गृह निवास पहुंचे जहां उन्होंने उनकी माताजी से आशीर्वाद लिया परिवारजन के साथ के काटा। उक्त अवसर पर ताराचंद पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर नायक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, किशोर पटेल, तिलक नायक, डॉ गोपाल बाघे, मनोज नायक, पुष्पराज बरिहा, बंटी साहू, बाबूलाल यादव, नवीन इजारदार, अविनाश साहू, गणपति पाणी, ललित नायक, सुनील शर्मा, भरत नायक, अमृत नायक, राजेश चौहान, दिगम्बर नायक, दुर्गेश पटेल, अंकित पटेल, कृष्ण पटेल, कोलामनी सिदार, सालिकराम नायक, पवन नायक, भूपेंद्र साहू, विनायक पटेल, संतोष चौहान, खेमराज नायक आदि कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्ता साथ रहे।




