जिला कलेक्टर की पहल से बस स्टैंड को मिला यात्री प्रतीक्षालय

बस स्टैंड की तस्वीर बदलने कवादत तेज
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के हृदय स्थल में बना बस स्टैंड परिसर जो एक समय सारंगढ़ की मुख्य पहचान के रूप में जाना जाता रहा, आज बसों की संख्या और यात्रियों की निरंतर बढ़ती आवाजाही के बाद यह बस स्टैंड छोटा पड़ने लगा है। बसों के खड़े होने के स्टॉपेज, बस परिसर में बरसात में पानी का भरना, बिजली व्यवस्था साफ-सफाई की कमी, यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय का ना होना, वर्षों पुराना बस स्टैंड अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा था, जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया उसे सुव्यवस्थित और सुरक्षित करने के उद्देश्य से बरसों बंद पड़ी हुई नालीयों को सफाई कराई, दुकानदारों के द्वारा बाहर तक निकाले गए ऊंचे-ऊंचे वैकल्पिक टीन के शेड को हटाया और बस स्टैंड से जुड़े पुराने दैनिक बाजार को बस स्टैंड से जोड़ने और उसे सर्व सुविधायुक्त परिसर बनाने की कवायद तेज कर दी। उसी क्रम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड के दोनों मुख्य द्वार पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कर उन्होंने एक और सराहनीय पहल की है। जिसकी सारंगढ़ की जनता, बस चालक एजेंट और यात्री भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। जिला कलेक्टर की दूरगामी सोच और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद जिला मुख्यालय को सवारने और सुविधायुक्त रखने के उद्देश्य से कई सार्वजनिक क्षेत्र में उनकी पहल की आम जनता सराहना कर रही है।




